रंगों का त्योहार होली पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. जिसमें पहले दिन होलिका दहन किया जाता है जिसकी तैयारी होलाष्टक से ही प्रारंभ हो जाती हैं. फिर होलिका दहन के दिन होलिका जलाने के बाद दूसरे दिन रंगवाली होली खेली जाती है. होली का त्योहार इस साल 14 मार्च 2025, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन रंगवाली होली खेली जाएगी. होलिका दहन का त्योहार 13 मार्च 2025, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.
होली पर नियमित ट्रेनों में वेटिंग से सफर में मुश्किलें पैदा हो रही हैं. ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए आनंदविहार से जयनगर व सीतामढ़ी के लिए वाया लखनऊ होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
परिवहन निगम की ओर 1035 नई बसें लखनऊ सहित प्रदेश के 19 परिक्षेत्रों को दी गई हैं. यह बसें होली पर राहत बनकर दौड़ेंगी.