संगमनगरी के लोगों को भीषण गर्मी से दहकते दिन और रात में भी गर्म हवा ने परेशान कर रखा है। हालात ऐसी है कि सुबह जब दुकानों के खुलने का समय होता है तो बाजार में सन्नाटा पसर जाता है। एक तौर पर ‘अघोषित कफ्र्यू’ जैसा माहौल है। जो घरों से निकल भी रहे हैं वह विवशता में।