logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

दशहरा और दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को रोकने के लिए नए आदेश जारी किए

 विजय दशमी व दीपावली से पूर्व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को लेकर शासन का रुख बेहद सख्त है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिलाें में तैनात प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को ऐसी घटनाओं को पूरी गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका भी तय की है।

कहा, बुधवार शाम से ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी सार्वजनिक स्थलों पर नजर आनी चाहिए। प्रदेश में किसी भी स्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ना चाहिए। त्योहारों को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का अवकाश स्वीकृत न किए जाने का निर्देश भी दिया।

Admin

footer
Top