logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

कपिल शर्मा ने सुनाए बेटी अनायरा के किस्से, सोशल मीडिया को समझती है टीवी, भाई को कहती है खरगोश

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर देखकर उनकी बेटी अनायरा का रिएक्शन कैसा होता है। कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के 2 बच्चे हैं। बेटी का नाम अनायरा है और बेटे का नाम त्रिशान है। हाल ही में कपिल का बेटा त्रिशान जब एक साल का हुआ तो एक्टर ने कई तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर कीं। दोनों बच्चों में कपिल की बेटी अनायरा बड़ी है और एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ किस तरह वक्त बिताते हैं।

बच्चों के साथ नहीं बिता पाते ज्यादा वक्त
TOI के साथ बातचीत में कपिल शर्मा ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों से मैं लगातार शूटिंग कर रहा हूं। मुझे सुबह में उनके साथ बिताने के लिए थोड़ा वक्त मिलता है और जब तक मैं घर लौटता हूं तब तक वो सो चुके होते हैं। त्रिशान हाल ही में एक साल का हुआ है और मुझे लगता है कि काश मैं पूरा दिन उनके साथ बिता सकता।'

छोटे भाई को खरगोश बुलाती है अनायरा
कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी अनायरा अपने छोटे भाई को खरगोश बुलाती है। कपिल ने बताया, 'वो कहती है कि ये मेरा खरगोश है।' कपिल शर्मा ने बताया कि हालांकि अभी वह बहुत चीजें नहीं समझती है लेकिन जब भी वह मुझे टीवी पर देखती है तो बोलती है कि पापा टीवी पर आ रहे हैं। लेकिन इसमें कौन सी बड़ी बात है। मैं भी टीवी पर आती हूं।

मोबाइल को टीवी कहती है कपिल की बेटी
कपिल ने कहा, 'क्योंकि गिन्नी वीडियोज बनाकर अपलोड करती रहती है तो जब भी वो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो देखती है तो उसे लगता है कि वो टीवी पर आ रही है।' कपिल ने कहा कि उसकी इन बातों पर सभी हंसते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताने में मजा आता है। कपिल ने कहा कि बच्चे उनकी दुनिया हैं। पूरे दिन चटर-पटर चलती रहती है।

 

Admin

footer
Top