लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यूपी बीजेपी और सरकार के बीच अंदरखाने तलवारें खींचती दिखाई दे रही हैं. एक के बाद एक कई विधायक और मंत्री अपनी ही सरकार को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. इतना ही नहीं सभी एक सुर में अधिकारियों को आड़े हाथों ले रहे हैं. इसी कड़ी एक और नाम विधायक रत्नाकर मिश्रा का भी जुड़ गया है. मिर्जापुर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से सम्बोधित करते हुए उन्होंने अधिकारियों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.
बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए लगी हुई है, लेकिन अधिकारी लोग खेला कर रहे हैं. हमारे घर से दो सौ मीटर पर कार्यक्रम हो रहा है. मुझे आठ बजे रात आदेश दिया जा रहा है कि आना है. इस तरह से अधिकारियों का रवैया है. यह सब अब नहीं चलेगा. जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करेंगे तो भला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे ऊपर बात करेंगे.