अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बम कई देशों पर कहर बनकर टूटने वाला है. ट्रंप ने अमेरिका में आयात होने वाली कारों पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है. इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंका है. ट्रंप का यह नया टैरिफ दो अप्रैल से लागू होने जा रहा है. माना जा रहा है कि इस टैरिफ से अमेरिका को तकरीबन 100 अरब डॉलर का फायदा होगा. ट्रंप इस फैसले से घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलने का दावा कर हे हैं.