logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

लाखों में फॉलोअर्स, करोड़ों में लाइक्स... कौन है Instagram Queen संदीपा विर्क जिसे ED ने किया गिरफ्तार

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर संदीपा विर्क को ईडी ने 40 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर लोगों से झूठे बहाने बनाकर पैसे ऐंठने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली और मुंबई में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। जांच में पाया गया कि संदीपा एक फर्जी वेबसाइट चला रही थी जो सौंदर्य उत्पाद बेचने का दावा करती थी। इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली एक मशहूर इन्फ्लुएंसर को ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी ने 40 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिकंजा कसा है।

लोगों से पैसे ऐंठने का आरोप,दिल्ली में कई ठिकानों पर ठापामारीED ने पाई फर्जी वेबसाइट

ईडी के अनुसार, संदीपा विर्क पर धोखाधड़ी से पैसे लेने का आरोप है। उन्होंने खुद को hyboocare.com नामक एक वेबसाइट की मालकिन बताया, जो FDA-अनुमोदित सौंदर्य उत्पाद बेचने का दावा करती थी। 

हालांकि, जांचकर्ताओं ने पाया कि ये उत्पाद मौजूद ही नहीं थे, वेबसाइट में उपयोगकर्ता पंजीकरण सुविधाएं नहीं थीं, भुगतान गेटवे लगातार विफल हो रहा था और सोशल मीडिया पर भी इसकी मौजूदगी नहीं थी।

नटराजन सेथुरमन के साथ कथित संबंधों का भी पता चला

इसके अलावा, संदीपा का व्हाट्सएप नंबर बंद था और कंपनी का कोई भी संपर्क नंबर उपलब्ध नहीं था। जो साफ तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग की ओर इशारा कर रहा था। 

 

 

Admin

footer
Top