logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

सोता हुआ समझकर मरे युवक के साथ बराबर में लेट गया उसका दोस्त

अयोध्या रोड के भैसोरा गांव में मुर्गी फार्म हाउस में 41 वर्षीय राजेश की मंगलवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घर वालों ने फार्म मालिक से रुपयों के विवाद में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने बताया कि राजेश मूल रूप से सीतापुर के कोथावां संदना के निवासी थे।

छोटे भाई नंदराम के साथ मुर्गी फार्म पर काम करते थे। मंगलवार देर रात नंदराम अपने घर से लौटा तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा। कोई जवाब न मिलने पर वह बाउंड्री फांदकर अंदर गया। राजेश को तख्त पर लेटा देखकर वह भी बगल के बिस्तर पर सो गया।

सुबह करीब आठ बजे तक राजेश नहीं उठा। उसने राजेश को जगाने का प्रयास किया, लेकिन शरीर में कोई हरकत न होने पर मालिक को सूचना दी। इसके बाद राजेश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। साले अंकुश ने हत्या की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि घरवालों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Admin

footer
Top