उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich Violence) जिले में जारी हिंसा पर समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो हिंसा में मारे गए गोपाल का मौत से कुछ देर पहले का है। साथ ही पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर हो रही हिंसा में राजनीति करने का आरोप लगाया है।समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- गोपाल एक मुस्लिम घर में जबरन घुसा, वहां से हरा झंडा उतारकर फेंक दिया और जबरन भगवा झंडा लहराया।समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाते हुए कहा-
''अब इस मासूम गोपाल के मन में ये करने का जहर किसने भरा ? कौन इस साजिश में शामिल है ये समझना कठिन नहीं है ,इस सबमें भाजपा और भाजपा के सत्तालोभी नेता शामिल हैं जो अगले चुनाव तक यूपी के माहौल को दंगा फसाद में झोंककर चुनाव जीतना चाहते हैं ,अंततः एक मासूम से दंगाई बने गोपाल ने भाजपाई सियासत के चक्कर में अपनी जान गंवा दी।''
बहराइच की महसी तहसील में अब्दुल हमीद के घर के सामने से विसर्जन यात्रा निकल रही थी। तभी एक समुदाय विशेष ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। विरोध करने पर फायरिंग कर दी, जिसमें रामगोपाल मिश्र को गोली लग गई। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में 15 से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना के अगले दिन भी बवाल जारी है। कई गाड़ियों ने भीड़ ने आग लगा दी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रशासन को पुलिस बल का भी प्रयोग करना पड़ा। विरोध ने लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही विसर्जन यात्रा रोककर श्रद्धालु कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। इलाके में माहौल काफी तनावपूर्ण है। देर रात डीआईजी एपी सिंह ने बहराइच पहुंची हालात का जायजा लिया।