logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

Airtel ने मिलाया Elon Musk की SpaceX से हाथ

Airtel ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ मिलकर भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. दोनों कंपनियां ग्रामीण स्कूलों, हेल्थकेयर सेंटर्स और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने के लिए मिलकर काम करेंगी. Starlink की सैटेलाइट टेक्नोलॉजी एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क को और मजबूत बनाएगी, जबकि SpaceX एयरटेल के ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर सकेगा. यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की हालिया मुलाकात के कुछ हफ्ते बाद आया है. एलन मस्क लंबे समय से Starlink को भारत में लाना चाहते थे. भारत एक बड़ा बाजार है, जहां 1.4 अरब लोगों में से 40 फीसदी लोग अभी भी इंटरनेट से वंचित हैं.

Admin

footer
Top