logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

6 सीजन के बाद विशाल ददलानी ने Indian Idol को क्यों कहा अलविदा?

 म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी इंडियन आइडल के पिछले 6 सीजन से इसके जज थे, लेकिन अब इस सीजन के खत्म होते ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि वो शो से अपना कनेक्शन तोड़ रहे हैं. कंपोजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी कि अब वो इंडियन आइडल का हिस्सा नहीं रहेंगे. 6 सीजन में जज के तौर पर विशाल को पहले नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया का साथ मिला था और उसके बाद वो श्रेया घोषाल और बादशाह के साथ बतौर जज नजर आए थे.

इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए विशाल ने शो छोड़ने की वजह का खुलासा किया. वो अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘अलविदा यारों. 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी. इस शो की वजह से हक से ज्यादा प्यार मिला है . इन सब चीजों के लिए मैं शुक्रगुजार हूं’.

Admin

footer
Top