पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही कथित हिंसा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) आज देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रहा है। परिषद (VHP Protest) ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए कहा है कि अब केंद्र को सख्त कदम उठाना चाहिए। भोजपुर समेत देश के हर जिले में प्रदर्शन के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।