logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

दिल्ली में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 17,561 मरीज ठीक होकर लौटे घर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अरब टीके लगने पर देशवासियों को बधाई दी है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा एक सौ करोड़ टीके लगने पर सभी देशवासियों को बधाई। जिन डाक्टरों, नर्सों और फ़्रंटलाइन कर्मचारियों की वजह से ये संभव हुआ, उन्हें सलाम। हम सभी देशवासियों ने मिलकर इस बीमारी का सामना किया। हम सब मिलकर इसे हमेशा के लिए हरायेंगे।

पिछले 24 घंटे में 18,454 नए संक्रमित मामले सामने आये हैं और एक लाख 78 हजार 831 रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0. 52 प्रतिशत है। इसी अवधि में पिछले 24 घंटों में 17,561 रोगी ठीक हो गये हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 34 लाख 95 हजार 808 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.15 प्रतिशत है। देश में 59.57 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश की लगभग 95 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

 

Admin

footer
Top