8 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा कैसे 9 महीनों में तब्दील हो गई, इसकी कहानी अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्द ही सुनाएंगे। उन्हें ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस धरती पर लाने की कवायद शुरू हो चुकी है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भारतीय समयानुसार दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च की अल सुबह धरती पर पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो दोनों फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को फ्लोरिडा के तट के पास पानी में उतारा जाएगा।