logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

Pahalgam Attack

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में खूब गुस्सा देखा जा रहा है. इस भयावह हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27 पहुंच गई है. इस हमले के बाद कश्मीर घूमने गए पर्यटक वहां से लौटने लगे हैं. उधर पाकिस्तान की तरफ से भी इस हमले को लेकर बयान आया है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फुल एक्शन में हैं. सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर वह भारत लौट आएं हैं. जेद्दा से दिल्ली लौटते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम टेरर अटैक को लेकर बड़ी बैठक की

पहलगाम में मंगलवार को हुए इस भयावह आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की जान चल गई. मृतकों में 2 विदेश नागिरक भी शामिल हैं. इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह कल रात से ही वहां डेरा डाले हैं और सुरक्षा बलों के साथ ताबड़तोड़ बैठक कर रहे हैं.

खबर है कि पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी के बाद आतंकी पास के पहाड़ी जंगलों में छुप गए. माना जा रहा है कि 4 से 6 आतंकी वहां छुपे हुए हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश में लगे हुए हैं. सेना के चॉपर को सर्च ऑपरेशन लगाया गया है.

Admin

footer
Top