उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम ने गुरुवार सुबह से एक भयावह करवट ली। अचानक घिरे काले बादलों ने शहर को जैसे अपने आगोश में ले लिया। चारों तरफ अंधेरा, बिजली की कड़कती आवाज़, और तेज़ हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने लखनऊ वासियों को सकते में डाल दिया। शहर के कई हिस्सों में ऐसा प्रतीत हुआ मानो दिन अचानक से काली हो गई।