सीटीईटी एग्जाम की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों को जुलाई नोटिफिकेशन (CBSE CTET 2025 Notification) जारी होने का इंतजार है। आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से सीटीईटी एग्जाम का आयोजन वर्ष में दो बार जुलाई एवं दिसंबर में करवाया जाता है। ऐसे में अनुमान है कि बोर्ड जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर सकता है। अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी।
सीटीईटी की ओर से 2 पेपर आयोजित किये जाते हैं। सीटीईटी एग्जाम के पेपर 1 में शामिल होने के लिए 12वीं क्लास में 50 फीसदी अंकों के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ मामलों में अभ्यर्थी का स्नातक डिग्री के साथ बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों का स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।