logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

रणवीर सिंह के कपड़े देख यूजर्स ने की उर्फी जावेद से तुलना

रणवीर सिंह अपनी फिल्मों के साथ आउटफिट को लेकर भी उतने ही चर्चा में रहते हैं। अपने लुक्स के साथ प्रयोग करने में रणवीर कभी भी नहीं झिझकते। सोशल मीडिया पर तो उन्हें इस वजह से काफी ट्रोल भी किया जाता है लेकिन एक्टर जो चाहते हैं वही करते हैं। कभी वह रंग-बिरंगे कपड़ों में होते हैं तो कभी अपने बालों को अलग डिजाइन देते हैं। बुधवार को रणवीर पपराजी के सामने आए और पोज दिया। उन्होंने पिंक कलर की प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट्स पहने थे। उनका यह आउटफिट Gucci ब्रांड का है। लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन रणवीर फोटोग्राफर्स से Gucci ब्रांड का जिक्र करते हैं। 

रणवीर के इस आउटफिट की कीमत करीब 2 लाख रुपये है। उनका शर्ट 91,700 का है जबकि शॉर्ट्स की कीमत 68 हजार रुपये है।

एनर्जी किंग कहलाने वाले रणवीर सिंह पिछली बार फिल्म ‘83’ में नजर आए। उनकी आने वाली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ है। इस फिल्म में अर्जुन रेड्डी और एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी नजर आएंगी। यशराज बैनर की यह फिल्म इस साल 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा रणवीर के पास ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘सर्कस’ है।

 

Admin

footer
Top