सौगात-ए-मोदी का नाम सुनकर थोड़ी देर के लिए लग सकता है कि ये योजना सिर्फ मुस्लिमों के लिए है, मगर नहीं ये किट मुस्लिम सिख और ईसाई समुदाय के जरूरतमंदों को दी जा रही है. किट में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े, सेवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी है. महिलाओं की किट में सूट का कपड़ा है. पुरुषों की किट में कुर्ता-पायजामा है. हर किट की कीमत करीब 500 से 600 रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस योजना के पीछे बीजेपी की ये कोशिश है कि वो मुस्लिमों से जुड़ सकें. इसीलिए बीजेपी का प्लान है कि पार्टी के 32 हजार पदाधिकारी, 32 हजार मस्जिदों में 32 लाख गरीब मुसलमानों को सौगात-ए- मोदी देंगे.