पेहरा कुनरी और गदालर के बीच जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर फायरिंग कर बीएलए के आतंकियों ने उस पर कब्जा किया था. ठ्रेन को टनल नंबर 8 में रोका गया. यह पूरा इलाका पहाड़ी है, जो सुरंगों से पटा पड़ा है. हाईजैक हुई ट्रेन इस समय बोलन दर्रे में खड़ी है. पूरा इलाका पहाड़ियों और सुरंगों से घिरा हुआ है, जिस वजह से मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें भी हैं. पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया है. लेकिन 18 घंटे बाद भी अभी तक सभी बंधकों को छुड़ाया नहीं जा सका है.