logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

Bigg Boss 15: शमिता को 'ढीठ' लगते हैं अभिजीत, आरोप सुनकर बोले-पीएम से मिलना है,अपना स्टाइल नहीं छोडूंगा'

बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में घरवाले एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आएंगे। इसकी एक झलक मेकर्स ने प्रोमो के जरिए दर्शकों को दिखा दी है। सामने आए नए प्रोमो क्लिप में, शमिता शेट्टी, अभिजीत बिचुकले पर आरोप लगाते हुए उन्हें  "ढीठ (जिद्दी)" कहती हैं। शमिता के आरोप के बाद अभिजीत ने जो कहा है, उसे सुनने के बाद घर वाले हंस हंस के लोटपोट हो गए हैं। घर वालों के साथ ही दर्शक भी अभिजीत बिचुकले के मजे ले रहे हैं। प्रोमो देखकर लग रहा है कि आने वाला एपिसोड काफी मजेदार आने वाला है। 

शमिता को 'ढीठ' लगते हैं बिचकुले

नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शमिता शेट्टी, घर वालों को सामने अभिजीत बिचुकले आरोप लगाते हुए  कहती हैं कि मैं उन पर 'ढीठ' होने का आरोप लगाएंगी। मजेदार बात ये हैं शमिता इस बात से बिचुकले नाराज नहीं होते हैं बल्कि अपने फनी जवाब और एटिट्यूड से घर वालों का दिन बना देते हैं। वीडियो में बिचुकले , शमिता के आरोपों को खारिज करते हुए  कहते हैं कि मैं विनम्र, डाउन टू अर्थ और इनोसेंट हूं।

अभिजीत बिचकुले का फनी जवाब

वीडियो में घरवाले उन्हें समझाते हैं कि वह कैसे साबित को निर्दोष करें और शमिता के आरोपों को खारिज करें। हालांकि बिचुकले खुद की बढ़ाई करते दिखते हैं और शमिता के बातों पर सहमत होते हुए कहते हैं वह 'ढीठ' हैं  क्योंकि उनका ये लाइफ स्टाइल है। वह आगे अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि अगर मुझे प्रधानमंत्री (पीएम) से मिलना होगा, तो मैं इसी स्टाइल में मिलूंगा' और बात करुंगा। अभिजीत की ये बाते सुनकर बांकी घरवाले हंसने लगते है। 

अभिजीत-शमिता की पहले भी हो चुकी है फाइट

आपको बता दें कि बिग बॉस 15 में अभिजीत बिचुकले जब से आए हैं तभी से लगातार उनका घर में किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा हो रहा है। घर में आते पहले हफ्ते में ही शमिता शेट्टी का अभिजीत बिचुकले के साथ बड़ा झगड़ा हो गया था, जहां उन्होंने बातों ही बातों में शमिता को पैर की जूती तक कह दिया था। इसके साथ ही गंदी नाली शब्द भी इस्तेमाल किया था, जिसके बाद वीकेंड के वार में शमिता शेट्टी ने इस मुद्दे को उठाया था। हालांकि सलमान खान ने शमिता शेट्टी को समझाया कि वो आपके लिए नहीं बोल रहे थे, उनकी भाषा ही ऐसी है।

 

Admin

footer
Top