logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

अखिलेश यादव ने कहा 'हार सामने दिखाई दी तो पीछे हटे, चुनाव में हार ही भाजपा का असली इलाज है'

छात्रों के आंदोलन के बाद सरकार ने बात मानते हुए छात्रों को भरोसा दिलाया है कि एक दिन में ही परीक्षा कराई जाएगी। इसको लेकर आयोग जल्द अधिसूचना भी जारी करेगा। वहीं इस मामले में अब अखिलेश यादव ने भी सरकार पर तंज कसा है।अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार को चुनावी गणित समझ आते ही जब अपनी हार सामने दिखाई दी तो वो पीछे तो हटी पर उसका घमंड बीच में आ गया है, इसीलिए वो आधी माँग ही मान रही है। अभ्यर्थियों की जीत होगी। ये आज के समझदार युवा है, सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती।

अखिलेश ने आगे कहा कि जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों नहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में हार ही भाजपा का असली इलाज है। उन्होंने कहा है कि जब भाजपा जाएगी तब ‘नौकरी’ आएगी। 

परीक्षा को लेकर आए फैसले से तकरीबन दो घंटे पहले अखिलेश ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा था। अखिलेश ने कहा था कि भाजपा अगर केवल चुनाव का गणित समझती है तो सुन ले कि PCS/RO/ARO/LOWER SUBORDINATE जैसी अन्य प्रतियोगी छात्रों और उनके परिवार के लोगों को मिला लिया जाए तो ये संख्या लगभग 1 करोड़ होती है।

अखिलेश ने आगे कहा कि अगर इस ‘महा-संख्या’ को लगभग 400 विधानसभा सीटों से भाग दें तो भाजपा के लगभग 25000 वोट हर विधानसभा सीट पर कम होंगे मतलब भाजपा दहाई के अंक में सिमट जाएगी। उम्मीद है, इस गणित को ही समझ कर आज ही भाजपा की हृदयहीन सरकार अत्याचार बंद करेगी और आंदोलनकारी युवाओं की लोकतांत्रिक जायज़ माँग को पूरा करेगी।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा की एक आदत पड़ गयी है, जनाक्रोश से डरकर आख़िरकार बात तो वो मानने पर मजबूर होती है, लेकिन तभी जब उसके सारे हिंसक तरीक़े नाकाम हो जाते हैं और जब उसकी नौकरी विरोधी नकारात्मक राजनीति पूरी तरह फ़ेल हो जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा के लिए ख़त्म होने वाली है।

Admin

footer
Top