logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

केदारनाथ यात्रा को लेकर एक बार फिर श्रद्धालुओं में नया उत्साह नजर आ रहा

केदारनाथ यात्रा को लेकर एक बार फिर श्रद्धालुओं में नया उत्साह नजर आ रहा है। पैदल मार्ग के दुरस्त होते ही काफी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। जिससे स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों ने राहत की सांस ली है। ​ अतिवृष्टि की वजह से आई आपदा के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था। अब पैदल मार्ग को दुरस्त कर दिया गया है। इस बीच सरकार ने केदारघाटी के व्यवसायियों के लिए आज गुरूवार 5 सितंबर से निशुल्क स्पेशल हेली सेवा शुरू की है।इस बार यात्रा शुरू होने से अब तक 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। अभी लगभग दो माह का यात्रा सीजन है। साथ ही बारिश भी अब कम होना शुरू हो जाएगी। ऐसे में इन दो माह में केदारनाथ में यात्रा सबसे अच्छी चलने की उम्मीद जताई जा रही है।जिला प्रशासन द्वारा हिमालय हेलीपैड, शेरसी पर लोकल लोगों के आवागमन के लिए स्पेशल अलग से एक हेलीकॉप्टर पूरे दो माह तक चलाया जाएगा। जो कि पांच सितंबर से शुरू किया गया है। जो लोग रोजगार के लिए फ्री में हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाना चाहेंगे उन्हें अपने प्रधान के माध्यम से प्रशासन को सूचना देनी होगी। जिसके बाद ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Admin

footer
Top