logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के तंज से बवाल

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी, जिसमें उन्होंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे परगद्दारशब्द के जरिये कटाक्ष किया था.

वीडियो को शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत नेएक्सपर पोस्ट किया और लिखा, ‘‘कुणाल का कमाल.’’ कामरा ने फिल्म ‘‘दिल तो पागल है’’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया. शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे.

Admin

footer
Top