CM योगी ने गोंडा में बिजली, सड़क और शिक्षा की खराब हालत पर अफसरों को लगाई फटकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। गोंडा कलेक्ट्रेट से मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के विकास की नब्ज टटोली।
मुख्यमंत्री ने अफसरों को लगाई फटकार
- सीएम योगी ने सड़क, बिजली व शिक्षा की स्थिति खराब मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
- कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और खराब छवि के दारोगा को थाने का चार्ज न देने की हिदायत दी।
- मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ भेंट करने के साथ ही मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण किया।
- जिले में संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।