भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को आगरा जाएंगे, जहां वो ताजमहल का दीदार करेंगे. उनके दौरे को लेकर सेंट आर्ट से आकृतियां तैयारी की गई हैं, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेडी वेंस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आकृतियां इसमें शामिल हैं.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की अगुवाई आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. जेडी वेंस के आगरा आगमन को लेकर शहर को सजाया जा रहा है और जिस रूट से काफिला निकलेगा उस रूट पर बॉल पेंटिंग की जा रही है. ताजनगरी में अमेरिका के उपराष्ट्रपति का भव्य स्वागत होगा.