जम्मू-कश्मीर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान वे बहुप्रतीक्षित उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना का मुख्य आकर्षण चिनाब नदी पर बना विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल है, जिसे इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जा रहा है. रेल मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि चिनाब रेल पुल न केवल दो पहाड़ों को जोड़ता है, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर के लिए विकास, सपनों और एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक भी है.