logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में NH 305 पर गिरा पुल, सड़क पर आवाजाही बंद

दरअसल, कुल्लू के मंगलौर में जीभी, बंजर, तीर्थन से आनी की ओर जाने वाला पुल टूटने की घटना उस समय हुई जब 10 पहियों वाला सीमेंट से लदा ट्रक पुल से गुजर रहा था. पुलिस गुजरते वक्त ट्रक गिर गया. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 305 की हैपुल टूटने से एनएच 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है.

Admin

footer
Top