आतंकियों के घर को सेना जमींदोज कर दिया है. त्राल स्थित आसिफ शेख का घर सेना बुलडोजर चलाकर गिरा गिया. इसके साथ ही अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित आतंकी आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी घर को भी सुरक्षा बलों ने बम लगाकर मलबे में तब्दील कर दिया. बताया जा रहा है कि आसिफ शेख ने हमले को अंजाम दे नेवाले आतंकियों को अपने घर में पनाह दी थीजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम (Pahalgam) में हुए हमले से जुड़े लश्कर के दो.