सैफ अली खान की बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों और पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी की तस्वीरों ने पूरे देश में गजब का कनफ्यूजन क्रिएट कर दिया था. वजह ये थी कि सीसीटीवी कैमरे में जो शख्स दिख रहा था, पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स की तस्वीरें उससे पूरी तरह मेल नहीं खा रही थीं.
इसी साल 16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई थी. उसी दौरान चोर के साथ हाथापाई में सैफ अली खान घायल भी हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब मुंबई पुलिस ने इस मामले की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है. उस वक्त चोर की हकीकत को लेकर जितने भी सवाल उठ रहे थे, उन सभी सवालों के जवाब पुलिस की चार्जशीट में दिए गए हैं.