उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में ही मई जैसी भीषण गर्मी पड़ रही है। तेज धूप और बढ़ते तापमान से लोग बेहाल हो रहे हैं। लेकिन अगले 72 घंटे में मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बारिश, बादलों की गरज, बिजली चमकने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च को यूपी के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।