बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की विजेता दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) इन दिनों खूब चर्चा में है। शो जीतने के बाद से दिव्या के फोटोज- वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में दिव्या अग्रवाल ने हिन्दुस्तान के साथ की खास बातचीत और दिए ढेर सारे सवालों के जवाब।
'बिग बॉस ओटीटी' जीतने के बाद कैसा महसूस कर रही हैं, शो का एक्सपीरियंस कैसा रहा?
मेरा एक्सपीरियंस काफी अमेजिंग रहा है, मैंने काफी कुछ सीखा है। इस जर्नी से मैंने काफी कुछ सीखा है, और मुझे खुशी है कि ये जर्नी लोगों ने मेरे साथ जी है। मैंने सीखा कि आप चाहें कितने भी अकेले पड़ जाओ, सब आपके खिलाफ हो जाएं, लेकिन आप अपने लिए अपने हमेशा मौजूद हैं। आप खुद के लिए सबसे बड़ी सपोर्ट हो और अगर आपको खुद पर यकीन है, तो आप जरूर जीतोगे, चाहें आप कहीं पे भी हो।
आप इससे पहले भी कुछ शोज जीत चुकी हैं, रियलिटी शोज जीतने का आपका फंडा क्या है?
ऐसा कोई भी फंडा नहीं था, लेकिन इसका जवाब काफी फनी है। दरअसल आप जब किसी रियलिटी शो में जाते हैं तो वहां पर कई लोग हैं, जो आपके मुकाबले के लिए हैं। ऐसे में आपको दिखाना पड़ता है, तो मुझे खुद को दिखाना था। मुझे लगा कि इन सभी को जानने में वक्त लगेगा तो ऐसे में मैंने सोचा कि मैं खुद की ही बात करूं।
बिग बॉस के दौरान कई ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट देखने को मिले, जहां करण जौहर को कुछ कंटेस्टेंट के लिए बायस्ड बताया गया, आपको ऐसा महसूस हुआ?
किसी के लिए बायस्ड होना एक ह्यूमन टेंडेंसी है। ये सिंपल है कि अगर आप किसी को पहले से जानते हैं तो आप उनसे बात ही करेंगे। ये ऐसा ही है जैसे अगर कल को किसी और शो में जाऊं और करण मुझे वहां मिलें तो उनका मुझसे भी बात करने का मन होगा न, क्योंकि वो मुझे अब जानते हैं। मैं सिर्फ खुद पर फोकस कर रही थी। जो भी हो रहा था, मुझे सिर्फ इतना पता था कि मेरे पास एक ही ताकत है, वो है सच।
घर का कोई ऐसा सदस्य, जिससे कभी बात नहीं करना चाहेंगी और कोई ऐसा, जिसको कभी छोड़ना नहीं चाहेंगी?
मुझे लगता है कि ऐसा कोई है नहीं, जिससे मैं कभी बात नहीं करना चाहूंगी। एक शो पर जब ये सब होता है तो विनर को सभी कंटेस्टेंट्स कुछ न कुछ कंट्रीब्यूट करते हैं, जिसकी वजह से वो विनर बनता है। बाकी हां, मैं ये सब भूली नहीं हूं और याद रखूंगी। ताकि जीवन में इससे सबक ले सकूं।