logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

यूपी विधानसभा उपचुनाव के ल‍िए भाजपा प्रत्याशियों के नामों का एलान कब, देरी की क्‍या है वजह?

 विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार अगले सप्ताह तक खिंच सकता है। प्रत्याशियों की घोषणा से पूर्व दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मंथन का एक और दौर होने के बाद ही 21-22 अक्टूबर को नामों की घोषणा की बात कही जा रही है। बता दें कि यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 

भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा में विलंब की एक वजह सपा के सभी प्रत्याशियों का इंतजार भी बताया जा रहा है। सपा ने अभी छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीते रविवार उपचुनाव को लेकर दिल्ली में हुई भाजपा की अहम बैठक में प्रत्याशियों के पैनल पर शीर्ष स्तर पर चर्चा हो चुकी है।

बैठक में यह भी तय किया गया था कि मीरापुर को रालोद के लिए छोड़कर पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह सीट पहले भी रालोद के पास ही थी। निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं देने की बात सामने आई थी। हालांकि, निषाद पार्टी के प्रमुख व योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद की नाराजगी को देखते हुए मझवां सीट पर पुनर्विचार के संकेत भी मिले हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का भी उपचुनाव कराने की मांग निर्वाचन आयोग से की है।इस संबंध में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा से भेंट की।

Admin

footer
Top