मनमीत ने शेयर कीं कपल की प्यारी तस्वीरें
कनिका कपूर और गौतम की वरमाला काफी खूबसूरत रही और इस दौरान कपल के साथ-साथ वहां मौजूद मेहमानों ने भी जमकर सेलिब्रेट किया। मीत ब्रोज की जोड़ी के सिंगर मनमीत सिंह ने कनिका कपूर के साथ कई गाने गाए हैं और वह भी शादी में मौजूद थे। मनमीत ने इंस्टा पर शादी के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की हैं। आप इन फोटोज में कपल को काफी ब्यूटीफुल अवतार में देख सकते हैं।