वृंदावन के ठाकुर राधावल्लभ मंदिर सहित कई मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जहां सोमवार को धूमधाम से संपन्न हो गया, वहीं सुप्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिर में मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाएंगे।
श्रीधाम वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 26 व 27 अगस्त को दोनों दिन मनाया जा रहा है। ठाकुर राधावल्लभ सहित कुछ मंदिरों में 26 अगस्त को पर्व मनाया गया, जिनमें उक्त मंदिरों से जुड़े अनुयायी व आम भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।