logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

ब्रज में आज कहां-कहां मनेगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, बांकेबिहारी मंदिर में ये हैं मुख्य कार्यक्रम

वृंदावन के ठाकुर राधावल्लभ मंदिर सहित कई मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जहां सोमवार को धूमधाम से संपन्न हो गया, वहीं सुप्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिर में मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाएंगे।

श्रीधाम वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 26 व 27 अगस्त को दोनों दिन मनाया जा रहा है। ठाकुर राधावल्लभ सहित कुछ मंदिरों में 26 अगस्त को पर्व मनाया गया, जिनमें उक्त मंदिरों से जुड़े अनुयायी व आम भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान, केशवदेव सहित अन्य मंदिरों में सोमवार को जन्माष्टमी उत्सव होने की वजह से वृंदावन में सुबह से ही भीड़ नजर आने लगी और दोपहर होते होते तो नगर में लगभग सभी जगह भक्तों का भारी जुटना हो गया। ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शाम को 5.30 बजे से होने वाले दर्शन के लिए भक्तों के समूह दोपहर 2 बजे से ही गलियों में लाइन लगाने लगे, भीड़ का यह आलम देर रात तक चलता रहा।
 

उन्होंने बताया कि मंगलवार को वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, राधारमण मंदिर, रंगनाथ मंदिर, खैरादेवत मंदिर, कालिया मर्दन मंदिर, प्राचीन स्वामी हरिदास मंदिर, मदन मोहन मंदिर, राधा दामोदर मंदिर, राधा श्या

Admin

footer
Top