logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

अखिलेश यादव और योगी सरकार के मंत्री की टीमों के बीच जुबानी जंग

गंदगी और कूड़े को लेकर सपा के मीडिया सेल और नगर विकास मंत्री एके शर्मा के कार्यालय के बीच इंटरनेट मीडिया एक्स पर दो दिन से जारी वाकयुद्ध में शनिवार को चले शब्दबाणों ने भाषा की मर्यादा तार-तार कर दी। दोनों ओर से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग तो हुआ ही, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मंत्री एके शर्मा की संपत्तियों को लेकर भी खूब कीचड़ उछाला गया।

सपा मीडिया सेल ने शनिवार को एक्स पर कूड़े के ढेर की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि कहां सो रहा है भ्रष्ट कचरा मिनिस्टर? भ्रष्टाचार की शराब पीकर कहीं पड़ा होगा। सपा सेल ने गंदगी और सड़क के गड्ढों की फोटो के साथ नगर विकास मंत्री पर कई और अभद्र टिप्पणियां भी की

जवाब में शर्मा के कार्यालय ने लिखा कि अखिलेश यादव की मीडिया सेल लगातार जिस भाषा का प्रयोग कर रही है, लगता है अब वहीं भाषा हमें भी अपनानी पड़ेगी। शठे शाठयं समाचरेत। इसके बाद सपा सेल ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए कई पोस्ट किए जिनमें मंत्री को भ्रष्टाचारी और खच्चर कहा गया।शर्मा के कार्यालय से जवाब आया कि सपा मुखिया और उनका मीडिया सेल दोनों मक्खी की तरह गंदगी देख उससे चिपक जाते हैं। शर्मा खेमे ने जब भाषाई मर्यादा का पाठ पढ़ाया तो सपा सेल ने लिखा कि अवध में पहले आप के बाद दे दनादन होता है।

Admin

footer
Top