Etah Weather Update एटा जिले में तेज गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। हवा न चलने से हालात और बिगड़ गए। लोग छांव और ठंडी हवा की तलाश में रहे लेकिन उमस से राहत नहीं मिली। किसान और मजदूर भी गर्मी से बेहाल रहे। मौसम वैज्ञानिक ने अगले दो दिनों तक वर्षा की संभावना कम बताई है।
स्थिति यह रही कि पसीना सूखने का नाम ही नहीं ले रहा था। दिनभर लोग राहत की तलाश में छांव और ठंडी हवा की खोज करते रहे, लेकिन उमस ने चैन नहीं लेने दिया।
सुबह से ही सूरज निकला तो थोड़ी देर बाद ही तापमान चढ़ने लगा। धूप तेज होने के साथ ही सड़कों पर आवाजाही कम हो गई। लोग जरूरी काम से ही घरों से निकलते दिखे, जबकि बाकी लोग घरों में पंखा या कूलर के सहारे गर्मी से बचने की कोशिश करते रहे। दोपहर के समय बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया। दुकानदारों ने बताया कि धूप और उमस के कारण ग्राहक बहुत कम आए। जो लोग आए भी वे जल्दबाजी में सामान लेकर वापस लौट गए।