logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

Weather Update: धूप और उमस से दिन भर बढ़ी रहीं मुश्किलें! नहीं सूखा पसीना, कैसा रहेगा एटा मौसम; देखें अपडेट

Etah Weather Update एटा जिले में तेज गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। हवा न चलने से हालात और बिगड़ गए। लोग छांव और ठंडी हवा की तलाश में रहे लेकिन उमस से राहत नहीं मिली। किसान और मजदूर भी गर्मी से बेहाल रहे। मौसम वैज्ञानिक ने अगले दो दिनों तक वर्षा की संभावना कम बताई है।

  1. एटा में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान
  2. ग्रामीण इलाकों में भी गर्मी का प्रकोप
  3. दो दिन वर्षा की संभावनाएं कम मौसम वैज्ञानिक Etah Weather Update: रविवार का दिन जिले वासियों के लिए परेशानियों भरा साबित हुआ। एक ओर तेज धूप ने लोगों को झुलसा दिया तो दूसरी ओर हवा न चलने से उमस ने हालात और बिगाड़ दिए। वर्षा के अभाव में सुबह से लेकर देर शाम तक लोग पसीने से तर-बतर नजर आए।

    स्थिति यह रही कि पसीना सूखने का नाम ही नहीं ले रहा था। दिनभर लोग राहत की तलाश में छांव और ठंडी हवा की खोज करते रहे, लेकिन उमस ने चैन नहीं लेने दिया।

    सुबह से ही बढ़ी रही उमस ने किया परेशान

     

    सुबह से ही सूरज निकला तो थोड़ी देर बाद ही तापमान चढ़ने लगा। धूप तेज होने के साथ ही सड़कों पर आवाजाही कम हो गई। लोग जरूरी काम से ही घरों से निकलते दिखे, जबकि बाकी लोग घरों में पंखा या कूलर के सहारे गर्मी से बचने की कोशिश करते रहे। दोपहर के समय बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया। दुकानदारों ने बताया कि धूप और उमस के कारण ग्राहक बहुत कम आए। जो लोग आए भी वे जल्दबाजी में सामान लेकर वापस लौट गए।

Admin

footer
Top