logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

BEST चुनाव में हार के बाद सीएम फडणवीस मिलने पहुंचे राज ठाकरे, महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज

 महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ समय से हलचल देखने को मिल रही है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही करीब 20 साल बाद एक साथ आए ठाकरे ब्रदर्स को पहले ही चुनाव में बुधवार को बड़ा झटका लगा। बता दें कि बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस की तरफ से समर्थित 'उत्कर्ष' पैनल को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके अगले दिन ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे सीएम फडणवीस से मिलने पहुंचे हैं।

सीएम फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात से हलचल तेज

बता दें कि गुरुवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र की राजनाति में कयासों का बाजार गर्म हो गया है।

ध्यान देने योग्य बात है कि ये मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब पिछले दिन ही बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस को हार का सामना करना पड़ा। संयुक्त चुनावी मुकाबले में किसी को भी एक सीट भी ना मिल सकी।

सोसायटी चुनाव के राजनीतिकरण का सीएम ने लगाया आरोपकि राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दोनों दलों पर "ठाकरे ब्रांड" के इर्द-गिर्द क्रेडिट सोसाइटी चुनावों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था।

इतना ही नहीं महाराष्ट्र में आने वाले समय में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच संभावित गठबंधन की चर्चाएं चल रही हैं।

 

Admin

footer
Top