सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय यानी MoRTH ने जून में देश के बार-बार ट्रेवल करने वाले लोगों के लिए एक किफायती और आसान ट्रैवल सॉल्यूशन का ऐलान किया था। जिसका नाम FASTag Annual Pass रखा गया। यह मौजूदा FASTag इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही काम करता है। इसका मतलब है कि अब नॉन-कमर्शियल कार, जीप और वैन के मालिक National Highways और National Expressways पर बिना बार-बार टोल कटने के झंझट के ट्रेवल कर सकेंगे। यह नया पास 15 अगस्त 2025 से लागू होने जा रहा है। चलिए पहले जानें कि FASTag Annual Pass क्या है... इस नए पास से आप सिर्फ 3 हजार रुपये में एक साल या 200 टोल क्रॉसिंग का बेनिफिट ले सकते हैं। वहीं, अगर आप 1 साल से पहले ही 200 टोल क्रॉस कर लेते हैं तो आपका पास खत्म हो जाएगा। यानी आपको फिर से एक नया पास लेना होगा।