दायूं के दातागंज में विपिन ने अपनी मौसी और मौसेरी बहन की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार विपिन अपने भाई की शादी के लिए जयंती से पैसे मांग रहा था। इनकार करने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। विपिन के दोनों भाइयों ने सबूत मिटाने में उसकी मदद की जिसके चलते वे भी गिरफ्तार हुए। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बीरमपुर में सगी मौसी और मौसेरी बहन की हत्या करने वाले विपिन के दो भाइयों का भी इसमें हाथ निकला। उन्होंने साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया था, जिस चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। उसे नजदीक के धान के खेत में फेंक दिया गया था और जयंती के दो मोबाइल छिपाने का प्रयास किया था। इससे दोनों भाइयों को भी गिरफ्तार कर लियाउन्होंने पूछताछ में कबूल किया कि वह मजले भाई की शादी कराने को जयंती से दो लाख उधार मांग रहे थे। जब उसने रुपये नहीं दिए तो जयंती की हत्या कर दी। जब मौसी को पता चला तो उनको भी मार डाला। पुलिस ने तीनों भाइयों को रविवार दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।