logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

Lic AAO Notification 2025: असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर आवेदन आज से शुरू, यहां करें अप्लाई

असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 300 से अधिक पदों के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जो उम्मीदवार एनआईसी में बतौर एएओ के पद पर नौकरी करना चाहते है, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जारी अधिसूचना के तहत एएओ के कुल 350 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें एससी उम्मीदवारों के लिए कुल 51 पद, एसटी के लिए कुल 28 पद, ओबीसी के लिए कुल 91 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए कुल 38 पद और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 142 पद आरक्षित किए गए हैं। बता दें, इन पदों के लिए एप्लीकेशन विंडो आज से एक्टिव कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उनम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर 08 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

 

Admin

footer
Top