Har Ghar Tiranga Abhyan Yatra उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने कहा कि सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। इंटरनेट मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जाए। किसी भी भ्रामक संदेश का तत्काल खंडन किया जाए।स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा मार्गों व प्रमुख आयोजन स्थलों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध होंगे। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। डीजीपी राजीव कृष्णा ने स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत निर्देश दिए हैं।डीजीपी राजीव कृष्णा ने कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के साथ ही पीएसी भी मुस्तैद की जाए। सभी प्रमुख कार्यक्रम स्थलों पर एंटी सेबोटाज चेकिंग कराए जाने के साथ ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, स्टेशन, बस अड्डों, माल, सिनेमाघर समेत भीड़भाड़ वाले सभी प्रमुख स्थलों पर प्रभावी चेकिंग व कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया है।