Sitapur Crime News सत्यपाल के भाई विशाल का आरोप है कि देर रात करीब ढाई बजे सिधौली कोतवाली पुलिस के एक दारोगा हमराही के साथ गश्त कर रहे थे। उन्होंने उनके भाई सत्यपाल को पीट दिया। इसकी जानकारी गांव के मुन्नी लाल ने दी। मौके पर जाकर देखा तो सत्यपाल की हालत बहुत खराब थी।सिधौली-महमूदाबाद मार्ग के जाफरीपुर चौराहे पर बनी दुकान के बाहर सो रहे युवक की मंगलवार देर रात मौत हो गई। परिवारजन ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। चिकित्सक का कहना है कि युवक शराब के नशे में था। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
जसवंतपुर कटसरैंया के सत्यपाल यादव के परिवारजन की जाफरीपुर चौराहे पर दुकानें हैं। मंगलवार की रात सत्यपाल दुकान के बाहर सो रहे थे। सत्यपाल के भाई विशाल का आरोप है कि देर रात करीब ढाई बजे सिधौली कोतवाली पुलिस के एक दारोगा हमराही के साथ गश्त कर रहे थे।पुलिस क्षेत्राधिकारी सिधौली, कपूर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साक्ष्यों के आधार में कार्रवाई की जाएगी।