logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

Noida Airport पर दुबई से आए क्रैश फायर टेंडर बुझाएंगे आग

नोएडा एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए दुबई से विशेष क्रैश फायर टेंडर (सीएफटी) मंगाए गए हैं। ये वाहन मिनटों में आग पर काबू पाने में सक्षम हैं और सामान्य अग्निशमन वाहनों से अलग हैं। इनमें 12500 लीटर पानी और 1500 लीटर फोम की क्षमता है साथ ही बिजली की आग बुझाने के लिए डीसीपी प्रणाली   नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पूर्व इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस किया जा रहा है । आपात स्थितियों विशेष रूप से विमानों में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए एयरपोर्ट पर दुबई से मंगाए गए क्रैश फायर टेंडर (सीएफटी) अत्यधिक विशिष्ट अग्निशमन वाहन तैनात किए गए हैं। जो आग या आपात स्थिति की सूचना प्राप्त करने के बाद तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना होंगे। मिनटों में आग पर काबू पाने की क्षमता रखते हैं। एयरफील्ड क्रैश फायर टेंडर वाहन सामान्य अग्निशमन वाहनों से बिल्कुल अलग हैं इन अत्याधुनिक वाहनों को इस प्रकार से डिजाइन किया गया जो बड़ी घटना के समय बेहद कम समय में काबू पा सकें।

Admin

footer
Top