logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

गोलियों की आवाज से दहला न्यूयॉर्क, ब्रूकलिन में क्लब में हुई अंधाधुंध फायरिंग; 3 की मौत व 8 घायल

 ब्रूकलिन में रविवार सुबह खचाखच भरे न्यूयार्क क्लब के अंदर कई बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।न्यूयार्क पुलिस विभाग के कमिश्नर जेसिका टिश्च के मुताबिक घटना तड़के 3.30 बजे टेस्ट आफ द सिटी लाउंज में एक विवाद बढ़ने के बाद हुई। घटनास्थल से हथियार और 36 खाली खोखे बरामद किए गए हैं।

घायल में तीन महिलाएं भी शामिल

पीटीआई के मुताबिक घायलों में तीन महिलाएं भी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना में 27 से 61 साल तक के लोग प्रभावित हुए हैं। खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

जांच है जारी

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले 9 अगस्त को रात डेढ़ बजे मामूली विवाद में एक युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक बुजुर्ग और किशोरी समेत तीन लोग घायल हो गए थे। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार बरामद कर लिया गया था।

  1. खचाखच भरे क्लब में बंदूकधारियों ने की गोलीबारी
  2. घटनास्थल से हथियार और 36 खाली खोखे बरामद

Admin

footer
Top