Rahul Gandhi Claims Life Threat In Pune Court लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पुणे की एक अदालत में चल रहे मानहानि के मामले में जान का खतरा होने का दावा किया है। राहुल के वकील ने अदालत में एक अर्जी देकरबताया कि हमारे वादी को महाराष्ट्र सरकार सुरक्षा प्रदान करें।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वकील ने उनसे बिना पूछे ही पुणे की एक अदालत में उन्हें वादी से जान का खतरा बताते हुए आवेदन प्रस्तुत करने के कुछ ही घंटे बाद यह कहते हुए यू-टर्न ले लिया कि उसने यह आवेदन राहुल गांधी से पूछे बगैर दाखिल किया था। वकील के अनुसार राहुल गांधी ने इस आवेदन पर गहरी असहमति व्यक्त की है। इसलिए वह गुरुवार को कोर्ट में पेश यह आवेदन वापस ले लेंगे।
पुणे की विशेष एमपी/एमएलए अदालत में राहुल गांधी के विरुद्ध स्वातंत्र्य वीर सावरकर के पौत्र सात्यकि सावरकर ने मानहानि का मुकदमा दायर कर रखा है। बुधवार को राहुल गांधी के वकील मिलिंद दत्तात्रेय पवार ने राहुल गांधी की तरफ से उसी कोर्ट में एक आवेदन कर वादी सात्यकि सावरकर की वंशानुगत पृष्ठभूमि को देखते हुए उनसे राहुल गांधी को जान का खतरा बताया।