logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

फ्लोरिडा में खतरनाक यूटर्न से गई तीन लोगों की जान, भारतीय मूल के ड्राइवर पर भड़के अमेरिकी

US Florida Accident Update फ्लोरिडा में एक सड़क हादसे ने ट्रंप प्रशासन और कैलिफोर्निया के राज्यपाल गविन न्यूसम के बीच तनाव बढ़ा दिया है। हादसे में तीन लोगों की जान गई जिसमें एक सेमी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह शामिल था। ट्रंप प्रशासन ने आरोप लगाया कि सिंह एक अवैध शरणार्थी था जिसके पास कैलिफोर्निया विभाग द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस था।फ्लोरिडा में एक सड़क हादसा ट्रंप प्रशासन और कैलिफोर्निया के एक राज्यपाल गविन न्यूसम के बीच तनाव का कारण बन गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर ट्रंप प्रशासन ने कैलिफोर्निया के राज्यपाल पर सवाल खड़े किए हैं।फ्लोरिडा में एक सेमी ट्रक ड्राइवर ने अचानक से यू-टर्न ले लिया। इस दौरान ट्रक एक मिनीवैन से टकरा गया और हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। ट्रक ड्राइवर की पहचान हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है।

ट्रंप प्रशासन ने हादसे पर उठाए सवाल

ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि हरजिंदर सिंह भारत से है और एक अवैध शरणार्थी होने के बावजूद उसके पास कैलिफोर्निया विभाग के द्वारा जारी किया गया ड्राइविंग लाइसेंस था।

अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "और कितने मासूम लोगों को जान गंवानी होगी? जिसके बाद गविन न्यूसम अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बंद करेंग।

  1. फ्लोरिडा हादसे पर अमेरिका में सियासी संग्राम।
  2. भारतीय ट्रक ड्राइवर के अचानक यू-टर्न से हुआ हादसा।
  3. ट्रंप प्रशासन और कैलिफोर्निया के राज्यपाल में छिड़ी बहस।

Admin

footer
Top