मथुरा में एसएसपी श्लोक कुमार ने सात निरीक्षकों का तबादला किया जिसमें वृंदावन के थाना प्रभारी प्रशांत कपिल को लाइन हाजिर किया गया। जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्था के कारण यह कार्रवाई हुई। वृंदावन पुलिस ने अटल्ला चुंगी क्षेत्र से तीन चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से मोबाइल चाकू और नकदी बरामद हुई। यह गिरोह बांके बिहारी मंदिर में चोरी करता था।एसएसपी श्लोक कुमार सोमवार शाम को आदेश जारी कर सात निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इसमें वृंदावन थाना प्रभारी प्रशांत कपिल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी पर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में अव्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है।
इसके अलावा जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर को थाना मगोर्रा, पुलिस लाइन से विदेश त्यागी को जमुनापार थाना प्रभारी, मगोर्रा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है।