यह मामला अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल का है, जहां दो छात्रों में मामूली सी बात पर लड़ाई हो गई। ऐसे में 10वीं के छात्र ने गुस्से में आकर 8वीं के छात्र पर चाकू से वार कर दिया और उसकी मौत हो गई।गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक स्कूल से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें छात्र की मौत हो गई। इस हमले का आरोप उसी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र पर लगा है। घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया।दरअसल यह घटना 19 अगस्त की है। 10वीं का छात्र अपने चचेरे भाई के साथ सेवेंथ डे स्कूल में पढ़ता है। छुट्टी के बाद दोनों सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी 8वीं के छात्र से उसका झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि बात मारपीट पर आ गई। इस दौरान आरोपी छात्र ने अपने बैग से चाकू निकाला और सामने वाले पर वार करके मौके से फरार हो गया।
चाकू लगने से बाद छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।