logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

Bigg Boss 19 में MTV Splitsvilla की इस कंटेस्टेंट की हुई एंट्री कन्फर्म?

बिग बॉस के नए सीजन का काउंटडाउन शुरू हो गया है जिसका लोगो 18 साल बाद बदला गया है। यह सीजन 5 महीने से ज्यादा चलेगा और जियो हॉटस्टार पर टीवी से पहले आएगा। इस बार शो में पुराने कंटेस्टेंट्स की दोबारा एंट्री होगी। 

 टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 18 साल बाद इस शो का लोगो बदला गया है। इतना ही नहीं, सीजन 19 थोड़ा लंबा होगा, क्योंकि यह 5 महीने से ज्यादा समय तक चलेगा। सोशल मीडिया पर संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम की चर्चा चल रही है। इस बीच एक पॉपुलर मॉडल और स्पलिट्सविला फेम कंटेस्टेंट को सलमान खान के शो का ऑफर मिला है।

Admin

footer
Top